- पश्चिम बंगाल में दोपहर 3:39 बजे तक 66.76 फीसदी हुआ मतदान
- लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इंडियन आर्मी के उप सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला
- चुनाव आयोग ने असम के चार बूथों पर फिर से चुनाव कराने का दिया आदेश
- छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे ITBP के जवानों ने IED की बरामद
- गुजरात में कोरोना का कहर, कल से सोमनाथ मंदिर रहेगा बंद
टेलीविजन शो में ट्रेंडी दादी के किरदार में दिखेंगी अमिता खोपकर

अमिता खोपकर पर्दे पर अभिनेता उपेंद्र लिमये की मां और तारा माने (रोशनी वालिया) की आजी (दादी) की भूमिका निभाएंगी।
शो में तारा की कहानी बताई गई है, जिसमें तारा के उद्देश्यहीन जीवन से जीवन के असल मायने तलाशने तक का सफर दिखाया गया है। शो में तारा की आजी एकमात्र व्यक्ति है, जो उसका समर्थन करती है।
अमिता ने कहा, मैं फन-लविंग, ट्रेंडी आजी के किरदार में नजर आऊंगी, जो न सिर्फ अपनी पोती का साथ देती है, बल्कि माने परिवार की रीढ़ की हड्डी भी है। वह अपनी बहू का मार्गदर्शन करती है, बेटों को निर्णय लेने में सहायता करती है और अपनी पोतियों, खासकर तारा के साथ शरारत भी करती हैं।
--आईएएनएस