टेलीविजन शो में ट्रेंडी दादी के किरदार में दिखेंगी अमिता खोपकर
By - Bhaskar Hindi |9 Aug 2019 5:00 AM IST
टेलीविजन शो में ट्रेंडी दादी के किरदार में दिखेंगी अमिता खोपकर
मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। मराठी अभिनेत्री अमिता खोपकर, जिन्होंने गदर : एक प्रेमकथा, जोगवा जैसी फिल्मों में काम किया है, वे जल्द ही एक टेलीविजन शो में फन-लविंग और ट्रेंडी दादी के किरदार में नजर आएंगी। शो का नाम तारा फ्रॉम सतारा है।
अमिता खोपकर पर्दे पर अभिनेता उपेंद्र लिमये की मां और तारा माने (रोशनी वालिया) की आजी (दादी) की भूमिका निभाएंगी।
शो में तारा की कहानी बताई गई है, जिसमें तारा के उद्देश्यहीन जीवन से जीवन के असल मायने तलाशने तक का सफर दिखाया गया है। शो में तारा की आजी एकमात्र व्यक्ति है, जो उसका समर्थन करती है।
अमिता ने कहा, मैं फन-लविंग, ट्रेंडी आजी के किरदार में नजर आऊंगी, जो न सिर्फ अपनी पोती का साथ देती है, बल्कि माने परिवार की रीढ़ की हड्डी भी है। वह अपनी बहू का मार्गदर्शन करती है, बेटों को निर्णय लेने में सहायता करती है और अपनी पोतियों, खासकर तारा के साथ शरारत भी करती हैं।
--आईएएनएस
Created On :   9 Aug 2019 10:30 AM IST
Next Story