ट्विटर पर हाथ जोड़कर फॉलोअर्स बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर ट्रोल हुए बिग बी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं और हर दिन अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ नया लाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ट्विटर से फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। जिसके चलते अब वो ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। बिग बी ने कहा ट्विटर जी.. अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दो। जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हुए।
T 2795 - Arre yaar Twitter ji .. yaar ab toh hamare numbers badha do .. kab se itna kuch dal rahe hain .. kuch aur karna ho, number badhane ke liye to bolo .. TJKBM !!! pic.twitter.com/V5L4AMJNGq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 4, 2018
बिग ने ट्वीट कर की रिक्वेस्ट
अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़े हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा "अरे यार ट्विटर जी.. यार अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दो... कब से इतना कुछ डाल रहे हैं... नंबर बढ़ाने के लिए कुछ और करना हो तो बोलो...TJKBM
पहले भी बिग बी कर चुके हैं शिकायत
अमिताभ बच्चन इससे पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उनके फॉलोअर्स की संख्या घटा दी है। इसी से नाराज होकर उन्होंने एक बार सोशल मीडिया के इस प्लैटफॉर्म को छोड़ने की भी धमकी दी थी। अब अमिताभ ने हाथ जोड़कर ट्विटर से उनके फॉलोअर्स को बढ़ाने की मांग की है जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। ट्रोलर्स ने अलग-अलग अंदाज में बिग बी के ट्वीट का विरोध किया।
Tax bhar ke dekhiye, shayad badh jaaye
— ßαßu ßhαïψα (@Shahrcasm) May 4, 2018
शाहरूख खान से जलते हैं बिग बी
इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने ट्वीट किया है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख से जलते हैं क्योंकि शाहरुख की ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या उनसे ज्यादा है। एक ट्रोलर ने अमिताभ के इस ट्वीट को शर्मनाक बताया है। ट्वीट कर लिखा है कि अमिताभ को शाहरुख से जलन है क्योंकि उनके बिग बी से ज्यादा फोलोअर्स हैं।
Such jealousy because @iamsrk has more followers? Shameless! pic.twitter.com/ldqlEBmJ6k
— Rofl Republic (@i_theindian) May 5, 2018
एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि मैं आपको फॉलो करना छोड़ रहा हूं। वहीं कुछ यूजर्स ने बिग बी के ट्वीट का मजाक उड़ाया।
Sir ek follower kam ho gaya Aapka, unfollowing you
— wasim
एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को फॉलोअर्स बढ़ाने का आइडिया देते हुए लिखा है कि आपको राहुल को सपोर्ट करना चाहिए। इस तरह आपको रूस, इंडोनेशिया और न्यू जेनेवा जैसे देश के लोग भी फॉलो करने लगेंगे।
Start Following And Supporting Rahul Gandhi, Even People From Russia, Indonesia, Kazakhstan And Papua New Guinea Will Start Following You Sir. https://t.co/sFqq4GwZOx
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) May 4, 2018
30 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
बता दें कि अमिताभ बच्चन के वेरिफाइड ट्विटर पर करीब 34.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। कुछ समय पहले बिग बी ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वो फॉलोअर्स की संख्या को स्थिर कैसे रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर छोड़ने की चेतावनी भी दी थी। गौरतलब है कि हाल ही में बिग बी ने ट्विटर पर लोगों से फिल्म को अंत तक देखने की भी अपील की थी।
102 नॉट आउट के प्रमोशन में बिजी हैं बिग बी
इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म "102 नॉट आउट" के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर भी हैं। फिल्म 4 मई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बाप- बेटे के किरदार में हैं। दोनों 27 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। फिल्म ने पहले ही दिन 3.52 करोड़ की कमाई कर ली थी।
Created On :   7 May 2018 8:11 AM IST