अमिताभ बच्चन ने कुणाल केमू के अभिनय की तारीफ की

Amitabh Bachchan praised Kunal Kemus performance
अमिताभ बच्चन ने कुणाल केमू के अभिनय की तारीफ की
अमिताभ बच्चन ने कुणाल केमू के अभिनय की तारीफ की

मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म लुटेकेस में कुणाल केमू का अभिनय देखने के बाद उन्हें लिखित संदेश भेजा, कुणाल केमू ने कहा कि मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

कुणाल ने इंस्टाग्राम पर बीग बी द्वारा लिखित खत को पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, कुणाल कुछ दिनों पहले मैंने आपकी फिल्म लूटकेस देखी थी, यह बातने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने कितना इंज्वाय किया फिल्म को। फिल्म की स्क्रिप्ट, डायरेक्शन, और को- आर्टिस्ट द्वारा निभाई गए भूमिका शानदार है।

उन्होंने लिखा, लेकिन आप एक्सेप्सनल थे, आपके शरीर की हर गति, एक्सप्रेशन एकदम उत्कृष्ट थी। आप यूंही अच्छा करते रहें। आप हमेशा खुशहाल रहें। अमिताभ बच्चन का प्रशंसा और प्यार।

संदेश पाते ही मानों कुणाल केमू मानों सातवें आसमान पर चले गए हों।

उन्होंने लिखा, क्या !!!! यह अभी तक की सबसे बेहतरीन चीज है। मैंने अक्सर इस के बारे में पढ़ा या सुना है और हमेशा यह कामना की है कि एक दिन मैं भी खुद के लायक बन जाऊं . बहुत बहुत धन्यवाद अमिताभ बच्चन सर, यह मेरी जीवन में बहुत मायने रखता है। इस वक्त मैं अपने दिमाग और दिल में बैक फ्लीप कर रहा हूं।

लुटकेस में रसिका दुगल, गजराज राव, रणवीर और विजय राज भी हैं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   16 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story