अमिताभ बच्चन ने अपना वर्क शेड्यूल साझा किया
By - Bhaskar Hindi |10 Oct 2020 1:31 PM IST
अमिताभ बच्चन ने अपना वर्क शेड्यूल साझा किया
हाईलाइट
- अमिताभ बच्चन ने अपना वर्क शेड्यूल साझा किया
मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को अपने काम का ब्योरा देकर व्यस्तता से अवगत कराया।
अभिनेता ने अपने इंस्टग्राम पर रिकॉर्डिग स्टूडियो से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह माइक के सामने बैठकर स्क्रीन की तरफ देख रहे हैं। तस्वीर में वह ट्रैक सूट और फेस मास्क पहने नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, केबीसी के लिए 9 बजे सुबह से लेकर 9 बजे रात तक काम किया और अब उसके बाद मैं रिकॉर्डिग कर रहा हूं।
महानायक एक बहुभाषी अनटाइटल्ड फिल्म में दीपिका व प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी।
अमिताभ बच्चन आगामी फिल्म झुंड , चेहरे और ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   10 Oct 2020 7:01 PM IST
Tags
Next Story