- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
जब KBC में अमिताभ ने पूछा हाई हील्स क्यों पहनती हैं लड़कियां, दर्शकों ने की बोलती बंद

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अमिताभ बच्चन इन दिनों टेलीविजन रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में होने वाली मस्ती मजाक सभी को बहुत पसंद आ रही है। खुद अमिताभ भी दर्शकों और कंटेस्टेंट के साथ होने वाली मस्ती को खूब एंजॉय करते हैं। इस बात का सबूत हालही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाई दिया। दरअसल, सोनी टीवी ने केबीसी का एक प्रोमो शेयर किेया है। प्रोमो में अमिताभ दर्शकों से पूछते हैं कि लड़कियां हाई हील्स क्यों पहनती हैं? दर्शकों ने इस सवाल का जवाब देकर अमिताभ की बोलती बंद कर दी।
Tonight, our Hotseat contestant's story shows how a supportive family becomes the backbone of a person's life. Watch #KBC11, at 9 PM. @SrBachchanpic.twitter.com/m7WHoAKyPb
— Sony TV (@SonyTV) October 10, 2019
अमिताभ के इस सवाल के बाद अचानक किसी ने पूछ लिया, जया जी नहीं पहनती हैं? इसके बाद शो का माहौल एकदम हल्का हो गया और सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। कुछ सेकेंड शांत रहने के बाद अमिताभ ने बहुत ही हल्के अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया। अमिताभ ने बताया कि जया जी हील्स नहीं पहनती। वह सीढ़ी पहनती हैं। इसके बाद सभी लोग हंसने लगे।
बता दें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 77 वां जन्मदिन मना रहे हैं। केबीसी के सेट पर भी भव्य तरीके से उनका जन्मदिन मनाया गया था। साथ ही उन्हें खास सरप्राइज भी दिया गया। इस सरप्राइज को देखकर अमिताभ भाव विभोर हो गए और सभी का शुक्रिया अदा किया। हालांकि अमिताभ ने कहा कि वे अपना जन्मदिन नहीं मनाने वाले हैं। इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है।