सितारों से सजी अमिताभ की दिवाली पार्टी

Amitabhs Diwali party adorned with stars
सितारों से सजी अमिताभ की दिवाली पार्टी
सितारों से सजी अमिताभ की दिवाली पार्टी

मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के साथ मिलकर मुंबई में स्थित अपने आवास जलसा में दिवाली की एक पार्टी रखी। रविवार को रोशनी के इस त्योहार में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारें खूबसूरत परिधानों में सज-धजकर इस पार्टी में पहुंचे।

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अक्षय कुमार से लेकर करोड़पति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी नीता अंबानी संग पार्टी में शामिल हुए। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जलसा की इस पार्टी की शाम में क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग पहुंचे। इस दौरान विराट ने नेहरू जैकेट के साथ सफेद कुर्ता पहन रखा था, जबकि अनुष्का लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

अभिनेता शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत संग पार्टी में आए और इस दौरान उन्होंने भाई ईशान खट्टर संग मीडिया के कैमरे को देख पोज भी दिया।

बच्चन की इस पार्टी में कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडीज, कृति सैनन, इलियाना डिक्रूज, जाह्न्वी कपूर, अनन्या पांडे, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, डायना पेंटी, अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, कीर्ति खरबंदा, तारा सुतारिया, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां पारंपरिक लिबास में पहुंचीं।

इसी तरह कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, रणदीप हुड्डा और टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड अभिनेता भी पार्टी में पारंपरिक परिधानों को पहनकर ही पहुंचे।

पार्टी में अजय देवगन भले ही नहीं आ पाए, लेकिन उनकी पत्नी काजोल अपनी न्यासा और बेटे युग संग पार्टी में नजर आईं। बिपाशा बासु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, सोहा अली खान व उनके पति कुणाल खेमू, अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रिड्स भी पार्टी में शामिल हुए।

फिल्मकार जोया अख्तर, सिद्धांत चतुर्वेदी और फराह खान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एवं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा संग पार्टी में पहुंचीं।

इनके अलावा, माधुरी दीक्षित नेने, जूही चावला, रवीना टंडन, अनिल कपूर, हेमा मालिनी, एकता कपूर और उनके पिता जितेंद्र और भाई तुषार कपूर, पत्नी नीतू और बेटी रिद्धिमा संग ऋषि कपूर, पत्नी किरण खेर और बेटे सिकंदर संग अनुपम खेर, तब्बू, हुमा कुरैशी, सुनील शेट्टी सहित कई और सेलेब्रिटीज ने इस पार्टी में शिरकत की।

Created On :   28 Oct 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story