एमी ने लॉकडाउन फ्लावर बाथ की फोटो शेयर की

Amy shared a photo of Lockdown Flower Bath
एमी ने लॉकडाउन फ्लावर बाथ की फोटो शेयर की
एमी ने लॉकडाउन फ्लावर बाथ की फोटो शेयर की

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने नए पोस्ट में फ्लावर बाथ को फिर से परिभाषित किया है।

एमी ने इसके लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और यहां उन्होंने फोटोग्राफ शेयर किए, जिसमें वह पीले रंग की पोशाक में दिख रही हैं और बाथटब सिर्फ फूलों से भरा हुआ है।

उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा, लॉकडाउन फ्लावर बाथ का अगला स्तर।

एमी ने तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके अलावा उन्होंने कई तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। रजनीकांत अभिनीत फिल्म 2.0 एमी की हिट फिल्मों में से एक है।

एमी ने हाल ही में अपने बेटे एंड्रियास की फोटो भी साझा की थी।

Created On :   15 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story