अनीता राज पर लॉकडाउन में घर में पार्टी करने का आरोप

Anita Raj accused of partying at home in lockdown
अनीता राज पर लॉकडाउन में घर में पार्टी करने का आरोप
अनीता राज पर लॉकडाउन में घर में पार्टी करने का आरोप

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान कथित तौर पर अपने घर में पार्टी करने के आरोप में अभिनेत्री अनीता राज के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अनीता और उनके पति सुनील हिंगोरानी पर पड़ोसियों द्वारा कथित तौर पर अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी की मेजबानी करने के लिए आरोप लगाया गया है। जबकि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों ने कहा कि 57 वर्षीय अभिनेत्री अनीता और उनके फिल्म निर्माता पति ने अपने पालिका हिल निवास पर मेहमानों को आमंत्रित किया था।

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि पड़ोसी आसपास के क्षेत्र में आए लोगों के कारण कोरोना संक्रमण को देखते हुए खतरा महसूस कर रहे थे। इसलिए उन्होंने इसके बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

हालांकि अनीता राज ने एक बयान में कहा है कि यह एक चिकित्सा आपातकाल (मेडिकल इमरजेंसी) की स्थिति थी और पुलिस झूठी शिकायत पर आई थी।

Created On :   23 April 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story