अंकुर तिवारी ने क्लिंटन सेरेजो संग वी गॉट दिस बनाया

Ankur Tiwari creates We Got This with Clinton Cerejo
अंकुर तिवारी ने क्लिंटन सेरेजो संग वी गॉट दिस बनाया
अंकुर तिवारी ने क्लिंटन सेरेजो संग वी गॉट दिस बनाया

मुंबई,16 मई (आईएएनएस)। गायक-गीतकार अंकुर तिवारी ने संगीतकार क्लिंटन सेरेजो के साथ मिलकर वी गॉट दिस गाना बनाया है और उनका कहना है कि यह परीक्षा की इस मुश्किल घड़ी में मानवीय पहलुओं, तत्वों को उभारती है।

अंकुर ने कहा, मेरा हमेशा से मानना है कि एक गीत के शब्द सबसे ज्यादा मानवीय तत्वों को उभारते हैं।

क्लिंटन ने कहा, परीक्षा की इस मुश्किल घड़ी में यह इनोवेशन और मन मस्तिष्क में सीमाओं से परे जाने के बारे में है। अगर हम सच में खुद को चुनौती देने का तरीका ढूंढ़ लेते हैं तो हम हर चीज से पार पा सकते हैं।

संगीत वीडियो एक डिजिटल क्रिएटिव कॉमर्स एजेंसी ज्योमेट्री एन्कमपास के टीम के सदस्यों लिए एंथेम के रूप में बनाया गया है।

Created On :   16 May 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story