टैगोर के 79वीं पुण्यतिथि पर अनुपम रॉय ने किया उन्हें याद

Anupam Roy remembers Tagores 79th death anniversary
टैगोर के 79वीं पुण्यतिथि पर अनुपम रॉय ने किया उन्हें याद
टैगोर के 79वीं पुण्यतिथि पर अनुपम रॉय ने किया उन्हें याद

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की आज 79वीं पुण्यतिथि है और इस अवसर पर प्रख्यात बंगाली संगीतकार-गायक-गीतकार अनुपम रॉय ने इस महान नोबल पुरस्कार विजेता को उनकी ही अमर कृतियो के माध्यम से याद किया।

रॉय ने टैगोर के मशहूर गीत एकला चलो रे को एक नए म्यूजिक वीडियो के माध्यम से पेश किया जिसमें पैरा-एथलीटों के जुनून को सलामी दी गई है।

वीडियो में भारतीय पैरा-एथलीट उज्‍जवल घोष, साहेब हुसैन, रुबिया चटर्जी, अजिबुर रहमान मोल्ला, सूफिया मोल्ला और फुटबॉल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ बंगाल (एफएबीबी) के खिलाड़ी शामिल हैं।

अनुपम ने कहा, यह आत्म-विश्वास का गान है। हम बचपन से इस धुन को सुनते हुए बड़े हुए हैं। इस सशक्त गीत के माध्यम से रवींद्र संगीत में अपनी शुरूआत करने को लेकर मैं खुश हूं।

यह पहली बार है जब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुपम ने रवींद्र संगीत के लिए अपनी आवाज दी है। यह वीडियो एसवीएफ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

Created On :   7 Aug 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story