अविका गौर ने की मिलिंद चंदवानी संग रिश्ते में होने की पुष्टि

Avika Gaur confirmed her relationship with Milind Chandwani
अविका गौर ने की मिलिंद चंदवानी संग रिश्ते में होने की पुष्टि
अविका गौर ने की मिलिंद चंदवानी संग रिश्ते में होने की पुष्टि
हाईलाइट
  • अविका गौर ने की मिलिंद चंदवानी संग रिश्ते में होने की पुष्टि

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक बालिका वधू से छोटी आनंदी के रूप में घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री अविका गौर ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि वह रिएलिटी बेस्ड एडवेंचर शो रोडीज के सत्रहवें सीजन के प्रतिभागी मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं।

अविका ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर मिलिंद संग अपनी कुछ तस्वीरें साझा कर अपने रिश्ते का खुलासा किया है।

अभिनेत्री कैप्शन में लिखती हैं, मेरी प्रार्थना सुन ली गई। मुझे मेरी जिंदगी का प्यार मिल गया। यह दयालु इंसान मेरा है और मैं उसकी हूं..हमेशा के लिए। हम सभी एक ऐसे के हकदार हैं, जो हमें समझे, हम पर विश्वास करें, प्रेरित करें, आगे बढ़ने में मदद करें और सही मायनों में हमारा ख्याल रखें, लेकिन हम में से अधिकतर लोगों का मानना है कि ऐसे किसी साथी का मिल पाना असंभव है, इसलिए मुझे यह एक सपने के जैसा लग रहा है, लेकिन यह सच है। मैं आप सभी के लिए दुआएं करती हूं। मैं चाहती हूं कि आप भी वैसा ही महसूस करें, जैसा आज मैं कर रही हूं।

सोशल वर्कर मिलिंद साल 2019 में टीवी शो रोडीज रियल हीरोज में शामिल हुए थे। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अविका संग अपने रिश्ते पर मोहर लगाया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   12 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story