ट्रेलर रिलीज : ‘अंधाधुन’ में क्या वाकई अंधे हैं आयुष्मान! Watch video

ट्रेलर रिलीज : ‘अंधाधुन’ में क्या वाकई अंधे हैं आयुष्मान! Watch video

डिजिटल डेस्क, मुबंई । मेकर्स ने टीजर पोस्टर जारी करने के बाद अब फिल्म ‘अंधाधुंन’ का ट्रेलर जारी किया। ट्रेलर में आयुष्मान एक ब्लाइंड म्यूजीशियन का रोल करते दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया कि ये फिल्म एक अंधे म्यूजीशियन आयुष्मान खुराना की मुलाकात राधिका आप्टे से होती है। आयुष्मान और राधिका साथ वक्त बिताते हैं। इस बीच एंट्री होती है तब्बू की। आयुष्मान तब्बू के घर पयानो बजाने जाता है। तभी वहां पर मर्डर हो जाता है। आयुष्मान एक ब्लाइंड म्यूजीशियन हैं बावजूद बीच-बीच में कुछ ऐसा होता है कि इस बात पर शक होने लगता है कि क्या वो सचमुच अंधे हैं या की नहीं। इसका खुलासा अगले महीने होगा। सस्पेंस थ्र‍िलर फिल्म का 2 मिनट का ट्रेलर चौंका देने वाला है। यूट्यूब पर इस ट्रेलर को अबतक करीब 75 लाख लोग देख चुके है। 

आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर यह फिल्म सस्पेंस थ्र‍िलर से भरी हुई हैं। आयुष्मान ने ट्रेलर शेयर कर ट्वीट किया, "जो मैं देख सकता हूं वह आप नहीं देख सकते...या शायद देख भी सकते हैं। खुद "देख" लीजिए।" 

Created On :   2 Sept 2018 2:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story