Birthday special: 6000 लड़कियों का दिल तोड़ने वाले बाहुबली मना रहे हैं 39वां जन्मदिन
डिजिटल डेस्क। साउथ इंडियन फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास 23 अक्टूबर को अपना 39वां जन्मदिन मनना रहे हैं। टैलेंट के धनी होने के साथ-साथ प्रभास करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। प्रभास साउथ इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर हैं। प्रभास टॉलीवुड एक्टर्स में से सबसे ज्यादा टैक्स पेयर भी है। उनकी सादगी और टैलेंट के आगे लाखों लड़कियां अपना दिन हार चुकी है, लेकिन प्रभास ने अभी तक शादी का फैसला नहीं लिया है। फिल्म बाहुबली से देश और विदेश में नाम चमकाने वाले इस एक्टर ने 6000 शादी के प्रपोजल्स ठुकरा दिए थे, लेकिन अब तक कोई ये नहीं जान पाया कि आखिर वो शादी कब और किससे करने वाले हैं। प्रभास के जन्मदिन जानते हैं उनके बारे में उनकी कुछ खास बातें...
बीते साल प्रभास ने अपने जन्मदिन पर आगामी फिल्म 'साहो' का बहुप्रतीक्षित पोस्टर रिलीज किया था, ऐसे में अब सबकी निगाहें इस जन्मदिन पर टिकी है कि आखिर इस साल प्रभास अपने जन्मदिन पर साहो फ़िल्म से जुड़ी कौनसी चीज़ रिलीज करेंगे? प्रभास की साहो फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। बाहुबली की तरह, ये फिल्म भारत और दुनियाभर के प्रशंसकों के लिए हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली एक बड़ी बजट की त्रिभाषी फिल्म होगी। इस फिल्म के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और प्रभास पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे जिसे देखना दिलचस्प होगा।
आपको बता दें कि प्रभास फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ में जुटे हुए हैं। फिल्म के मेकर्स ने प्रभास के बर्थडे पर फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज़ किया है। साथ ही यूवी क्रिएशन ने ‘शेड्स ऑफ साहो’ के नाम से एक यूनिक सीरीज चलाने का भी एलान किया है जिसकी शुरूआत कल से होगी।
प्रभास एक बार में एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं और उनकी हर मूवी का शूट लगभग 600 दिन चलता है। सबसे खास बात ये है कि 1500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बाहुबली का शूट 5 साल चला था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास को कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आए लेकिन उन्होंने सभी फिल्मों को न कह दिया। प्रभास ने तेलुगू फिल्म 'ईश्वर' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'राघवेंद्र', 'वर्षम', 'योगी', 'एक निरंजन', 'रेबेल', 'बाहुबली : द बिगनिंग' और बाहुबली : द कन्क्लूजन जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। 'साहो' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। प्रभास साहो को मिलाकर अब तक 19 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बाहुबली से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी फिल्म पद्मावत में प्रभास को राजा रतन सिंह का रोल ऑफर किया। प्रभास उस समय बाहुबली पार्ट 2 की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। प्रभास हिंदी फिल्मों के बहुत शौकीन हैं उन्होंने आमिर खान की 3 इडियट्स 20 बार देखी है।
बाहुबली के लिए प्रभास को 1.5 करोड़ रुपए की कीमत के जिम इक्विपमेंट्स फिल्म निर्माता की ओर से गिफ्ट किए गए थे। वो प्रभास को मनचाहे रूप में देखना चाहते थे। जिसके अनुसार उन्हें वजन बढ़ाना था और मोटा नहीं दिखना था।
हट्टा-कट्टा कबरू नौजवान हो, सक्सेसफुल के साथ-साथ करोड़ों का मालिक हो तो ऐसे लड़के को कौन छोड़ता है। फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास की शौहरत भी दोगुनी हो गई और एक बेचलर होने का भी उन्हें खुब फायदा मिला। फिल्म के हिट होते ही उन्हें देश-विदेश से लगभग 6000 शादी के प्रपोजल मिले, लेकिन प्रभास का दिल एक के लिए भी नहीं धड़का। इतने प्रपोजल ठुकराने के बाद सभी को लगा की वो जल्द ही किसी खास लड़की को लेकर शादी डका अनाउंसमेंट कर सकते हैं, लेकिन प्रभास तो किसी तपस्वी की तरह अपने काम में मलीन रहे। फिल्म बाहुबली और कई अन्य फिल्मों में प्रभास की को-एक्टर रहीं अनुष्का शेट्टी से उनके रिश्ते कयास लगाए जाने लगे, लेकिन ये प्रभास ने इन अपवाहों को कभी हवा तक नहीं दी।
प्रभास को गाड़ियों का भी काफी शौक है। उनके पास गाड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन हैं। प्रभास पांच लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। इन सभी गाड़ियों की कीमत लगभग 30 लाख से लेकर 8 करोड़ रुपए तक है। प्रभास की सबसे कम कीमत वाली गाड़ी स्कोडा सुपर्ब है। इस गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपए है। प्रभास के पास दूसरी लग्जरी कार BMW X3 है। इस गाड़ी की कीमत 48 लाख रुपए है। इसके अलावा प्रभास जगुआर एक्सजे के भी मालिक हैं। इस गाड़ी की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है। प्रभास के लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन में रेंज रोवर भी शामिल है। इसकी कीमत 3.89 करोड़ रुपए है। वहीं, प्रभास की सबसे महंगी गाड़ी रॉयल रॉयस फैंटम है। इस कार की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास ने बाहुबली के लिए 25 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी। वहीं, अपकमिंग फिल्म साहो के लिए प्रभास को 30 करोड़ फीस मिली है। फिल्मों के अलावा प्रभास कई बड़े ब्रैंड्स को एंडोर्स करते हैं। ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए वो दो करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। प्रभास की प्रॉपर्टी की बात की जाए तो साल 2018 में उनकी टोटल नेट वर्थ 160 करोड़ रुपए थी। प्रभास का हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में उनका आलीशान बंगला भी है। प्रभास ने ये बंगला साल 2014 में खरीदा था। टैक्स भरने के मामले भी प्रभास साउथ एक्टर्स में सबसे आगे हैं। साल 2016 में प्रभास ने लगभग 7 करोड़ रुपए बतौर आयकर भरे थे।
Created On :   23 Oct 2018 9:41 AM IST