शहर से दूर रह कर बच्चे की तरह महसूस कर रही हूं : जीजी हदीद
- शहर से दूर रह कर बच्चे की तरह महसूस कर रही हूं : जीजी हदीद
लॉस एंजेलिस, 18 मार्च (आईएएनएस)। मॉडल जीजी हदीद का हाल ही में एक नहीं बल्कि चार प्रसिद्ध दोस्तों सेरेना विलियम्स, केंडल जेनर, ब्लेक लिवली और टेलर स्विफ्ट ने साक्षात्कार लिया था।
हार्पर बाजार मैगजीन में प्रकाशित हुए साक्षात्कार में जीजी ने अपने जिंदगी से जुड़ी कई जानकारियों का खुलसा किया। इन्हीं कुछ दिलचस्प बातों के माध्यम से उनके प्रशंसकों को पता चला कि मॉडल को वास्तव में बड़े शहरों की भागदौड़ भरी जिंदगी से ज्यादा ग्रामीण इलाके की शांति पसंद है।
उन्होंने कहा कि वह अपनी मां योलांडा हदीद के पेनसिल्वेनिया स्थित घर में हैं और वहां वह जिंदगी की साधारण खुशियों का आनंद ले रही हैं।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जीजी ने कहा, फार्म ने मुझे वास्तव में याद दिला दिया है कि आम खुशियां क्या होती हैं, और मैं अपने जीवन को जी रही हूं। यह मेरे पूरे दिन को उन छोटी चीजों के माध्यम से व्यस्त रखता है जो मुझे खुश करती हैं, जैसे कि कला, बागवानी, योग, खाना बनाना, बाहर रहना और अपने प्रियजनों और जानवरों के साथ समय बिताना, वह भी बिना इस बात की चिंता किए कि मैंने क्या पहना है या मेरे बाल कैसे दिख रहे हैं या मुझे फोटो खिंचवानी हैं। शहर से दूर और लोगों की आंखों से दूर रह कर मुझे एक बच्चे की तरह महसूस हो रहा है।
Created On :   18 March 2020 11:00 AM IST