भारती, हर्ष ने नई गैग सीरीज के लिए अपने-अपने काम बांटे

Bharti, Harsh share their respective works for the new Gag series
भारती, हर्ष ने नई गैग सीरीज के लिए अपने-अपने काम बांटे
भारती, हर्ष ने नई गैग सीरीज के लिए अपने-अपने काम बांटे

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पटकथा लेखक पति हर्ष लिम्बाचिया ने गैग्स की एक ऑन-एयर सीरीज हम तुम और क्वारंटीन नाम का एक शो बनाया है। भारती का कहना है कि उन्होंने और उनके पति ने शो की शूटिंग के लिए भूमिकाएं और जिम्मेदारियां बांट ली है, और वे दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आपसी तालमेल के साथ काम कर रहे हैं।

भारती ने कहा, हमने घर पर अपने-अपने काम बांट लिए हैं। इसलिए, अगर मैं खाना बनाती हूं तो वह सफाई में मदद करते हैं। इसी तरह, हमने हम तुम और क्वारंटीन की शूटिंग के लिए भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को बांटा है। मुझे लुक्स के साथ प्रयोग करना पसंद है, इसलिए मैंने अपने और हर्ष के लिए स्टाइलिग, बाल और मेकअप की जिम्मेदारी ली है, तो आप देख सकते हैं कि इसी वजह से हम दोनों ऑनस्क्रीन इतने अच्छे लगते हैं।

कलर्स पर प्रसारित होने वाला यह शो दर्शकों को उनके लोकप्रिय शो जैसे छोटी सरदारनी, शक्ति अस्तित्व एहसास की, नाटी पिंकी कि लंबी लव स्टोरी और पवित्र भाग्य केकलाकारों के जीवन की झलक दिखाता है।

हर्ष ने कहा कि भारती शानदार हैं और शो में काम करके हम दोनों को मजा आ रहा है।

Created On :   18 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story