बिपाशा ने पति के लिए बनाया बर्गर और मिल्कशेक

Bipasha made burgers and milkshakes for her husband
बिपाशा ने पति के लिए बनाया बर्गर और मिल्कशेक
बिपाशा ने पति के लिए बनाया बर्गर और मिल्कशेक

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लॉकडाउन के बीच अपने पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के लिए बर्गर और मैंगो मिल्कशेक बनाया है।

बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन डिश को साझा किया, जो उन्होंने पति करण के लिए बनाए।

तस्वीर में उन्होंने लिखा, शेफ बोनी डेली का संडे स्पेशल, सोयाबीन और स्वीट पोटाटो बर्गर के साथ मैंगो मिल्कशेक। खुशहाल पति।

वहीं करण ने भी इंस्टाग्राम पर डिश के साथ पोज देते हुए तस्वीर साझा की और लिखा बिपाशा तुम स्वाभाविक हो।

तस्वीर के साथ करण ने लिखा, कोई मुझे रोक लो, शुक्रिया माई लव। तुम स्वाभाविक हो और मैं स्वाभाविक तौर पर भाग्यशाली हूं।

इस जोड़े ने हाल ही में अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई।

Created On :   18 May 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story