बॉब द बिल्डर के वॉयस एक्टर का कैंसर से निधन

Bob the builder voice actor died of cancer
बॉब द बिल्डर के वॉयस एक्टर का कैंसर से निधन
बॉब द बिल्डर के वॉयस एक्टर का कैंसर से निधन
हाईलाइट
  • बॉब द बिल्डर के वॉयस एक्टर का कैंसर से निधन

लॉस एंजेलिस, 27 मार्च (आईएएनएस)। लोकप्रिय कार्टून बॉब द बिल्डर के वॉयस एक्टर विलियम डफ्रिस का कैंसर से निधन हो गया। वह 62 साल के थे।

उनकी कंपनी, जिसके वे सह-संस्थापक थे, पॉकेट यूनिवर्स प्रोडक्शन में उनके पार्टनर ने ट्विटर के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि पॉकेट प्लॉट और ईसी कॉमिक्स प्रेजेंट्स के निदेशक विलियम डफ्रिस का कैंसर से निधन हो गया।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डफ्रिस ने टीवी शो बॉब द बिल्डर के नौ सीजन को अमेरिका और कनाडा में प्रसारित होने वाले एपिसोड को आवाज दी।

Created On :   27 March 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story