धर्मेंद्र की तरह दिखता है बॉबी देओल का बेटा आर्यमन, फोटो वायरल

bobby deols son aryaman looking as dhramendra photo viral on internet
धर्मेंद्र की तरह दिखता है बॉबी देओल का बेटा आर्यमन, फोटो वायरल
धर्मेंद्र की तरह दिखता है बॉबी देओल का बेटा आर्यमन, फोटो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देओल फैमिली का एक और सदस्‍य बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार है। जो कि देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी होगी, लेकिन इसने फिल्म में एंट्री से पहले ही सिर्फ अपने डैशिंग लुक से सनसनी फैला दी है। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉबी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते आर्यमन की। हाल ही में उनकी तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वो बिल्कुल अपने ग्रैंडफादर यानि धर्मेंद्र की तरह हैंडसम दिख रहे हैं।

आर्यमन बैंकॉक में हाल ही में संपन्न हुए IIFA अवॉर्ड्स के दौरान नजर आए। आर्यमन अपने पिता बॉबी देओल के साथ समारोह में पहुंचे थे। ब्लैक सूट में आर्यमन काफी डैशिंग दिख रहे थे।

बॉबी और तान्या के बेटे आर्यमन फिलहाल मीडिया के कैमरों से दूर रहते हैं, लेकिन हाल ही में IIFA समारोह के दौरान क्लिक की गई आर्यमन और बॉबी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है।

फोटो में आर्यमन को देखकर अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि उन्हें किलर लुक्स अपने दादा और पिता से विरासत में मिले हैं।

गौरतलब है कि सनी देओल का बेटा करण, फिल्‍म "पल पल दिल के पास" से डेब्‍यू कर रहा है, वहीं दूसरी ओर अब बॉबी देओल के बेटे आर्यमन के बॉलीवुड में एंट्री का भी इशारा मिल गया है। आर्यमान की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

Created On :   28 Jun 2018 3:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story