Injured: 'मुमभाई' की शूटिंग के दौरान अंगद बेदी के साथ हुआ हादसा, घुटने में आई चोट
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी आज डिजिटल दुनिया का जाना माना नाम है। "इनसाइड ऐज" से डिजिटल डेब्यू करने वाले अंगद, जल्द ही वेब सीरीज "मुमभाई" में दिखाई देंगे। यह एक एक्शन ड्रामा सीरीज होगी। इस सीरीज में वे एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जिसका नाम भास्कर शेट्टी है। अंगद के फैंस बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे अंगद के फैंस का दिल दुख सकता है। दरअसल, मुमभाई की शूटिंग के दौरान, जब अंगद एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे, तब उनके घुटने में चोट लग गई।
वहीं इस सीरीज की बात करें तो यह वेब सीरीज पुलिस और गैंगेस्टर की दोस्ती पर बेस्ड है। सीरीज में अंगद के अलावा सिकंदर खेर और संदीपा धर जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह सीरीज आल्ट बालाजी पर रिलीज होगी।
बता दें सीरीज की शूटिंग खास लोकेशन पर हो रही थी, जिस पर शूट करने की परमिशन सिर्फ कुछ दिनों की ही थी। ऐसे में अंगद ने चोट के साथ ही शेड्यूल को कम्पलीट किया, क्योंकि अगर वे शूट नहीं करते तो पूरा शेड्यूल बिगड़ जाता। हालांकि बाद में अंगद की इस बहादुरी पर टीम ने उन्हें सराहा।
रिपोर्ट के अनुसार अंगद एक पीछा करने वाला सीन शूट कर रहे थे, जिसमें उन्हें कूदना था। इस दौरान उनके पैर डिसबैलेंस हुए और उनके घुटने में चोट लगने से सूजन आ गई। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया और डॉक्टर ने तुरंत इलाज कर, अंगद को रेस्ट करने की सलाह दी।
चोट लगने पर उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया। फिलहाल अंगद ठीक हैं। इस बारे में अंगद ने कहा कि डॉक्टर्स की हेल्प से मेरा बेहतर ट्रीटमेंट हो रहा है। मैं खेल पृष्ठभूमि से हूं, मुझे पता है कि आंसू और चोट को कैसे ठीक करना है। मुझे पता था कि वह सीन कितना महत्वपूर्ण था और हम लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे, इसलिए हम इसके साथ आगे बढ़ें।
Created On :   16 Jan 2020 10:49 AM IST