पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, देखें तस्वीरें

bollywood cricket industrialist and politicians attends poorna patel wedding reception
पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, देखें तस्वीरें
पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, देखें तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगता है ये साल ग्रैंड वेडिंग्स के नाम होने जा रहा है। बॉलीवड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में ग्रैंड वेडिंग्स का दौर चल रहा है। सोनम कपूर के बाद आकाश अंबानी के इंगेजमेंट फंक्शंस लाइन लाइट में रहे और अब राजनीतिक गलियारों से एक और ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं। ये वेडिंग थी पूर्व केंद्रीय मंत्री और NCP नेता प्रफुल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की। पूर्णा की शादी उद्योगपति नमित सोनी से हुई है। प्रफुल पटेल के संबंध राजनीति से तो जुड़े ही हैं साथ ही साथ बॉलीवुड, उद्योग और खेल जगत में भी उनके प्रगाढ़ संबंध हैं, इसलिए उनकी बेटी के इस ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड, राजनीती, खेल और उद्योग जगत जुड़े सभी बड़े सितारे नजर आए।

 

Image result for bollywood cricket industrialist and politicians attends poorna patel wedding reception


बॉलीवुड के टॉप सेलेब्स पहुंचे वेडिंग में 

पूर्णा के संगीत से लेकर शादी और अब रिसेप्शन में भी बॉलीवुड सितारों की चकाचौंध नजर आई। इस मानसून वेडिंग में सभी सेलिब्रिटी अपने बेस्ट अवतार में नजर आए। सबसे पहले बात करें दूल्हा दुल्हन की तो पूर्णा गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो दूल्हा नमित काले रंग के सूट में हैंडसम नजर आए।

 

पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में कैटरीना, उर्वशी, सोनाक्षी समेत कई अभिनेत्रियों ने बिखेरे जलवे, देखें तस्वीरें


इस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी पहुंची। कटरीना आसमानी रंग के लहंगे में कहर ढा रही थीं। लाइट मेकअप और थोड़ी एक्सेसरीज ने कैटरीना के लुक को कंप्लीट किया।

 

Image result for poorna patel wedding reception


कटरीना के अलावा पार्टी में सलमान खान की हीरोइन डेजी शाह भी पहुंचीं। हल्के भूरे रंग की साड़ी में डेजी जच रही थीं।

 

Sonakshi Sinha


दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इस वेडिंग रिसेप्शन में अपनी मां और भाई लव के साथ पहुंचीं।

 


सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पूर्णा पटेल और नमित सोनी के रिसेप्शन में पहुंचीं। हालांकि, वो पार्टी में अकेले पहुंचीं।

 

बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर बिजनेसमैन और राजनेताओं तक, पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में पहुंचे सभी दिग्गज, देखें तस्वीरें


वहीं सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ पहुंचे। उन्होंने शादी में स्टेज परफॉर्मेंस भी दी।

 

Angad Bedi and Neha Dhupia


न्यूली वेड कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी पार्टी में साथ में पहुंचे।

 

पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में कैटरीना, उर्वशी, सोनाक्षी समेत कई अभिनेत्रियों ने बिखेरे जलवे, देखें तस्वीरें


अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी इस रिसेप्शन में खूबसूरत पिंक कलर के लहंगे में पहुंची।

 

पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में कैटरीना, उर्वशी, सोनाक्षी समेत कई अभिनेत्रियों ने बिखेरे जलवे, देखें तस्वीरें


ज़रीन खान भी इस फंक्शन में स्पॉट की गई। ग्रीन कलर के लहंगे में वो बेहद खूबसूरत लगीं।

 

पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में कैटरीना, उर्वशी, सोनाक्षी समेत कई अभिनेत्रियों ने बिखेरे जलवे, देखें तस्वीरें

 

बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर बिजनेसमैन और राजनेताओं तक, पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में पहुंचे सभी दिग्गज, देखें तस्वीरें


संगीता बिजलानी और सोफी चौधरी भी इस पार्टी में नजर आईं।

 

Shah Rukh Khan


बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान भी प्रफुल्ल पटेल की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे। इस पार्टी में किंग खान काले रंग के लिबास में नजर आए। लेकिन इस बार उनके साथ पत्नी गौरी नहीं दिखीं।

 

Hrithik Roshan


बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रौशन भी "बियर्ड लुक" में इस पार्टी में नजर आए। इस लुक में ऋतिक बेहद आकर्षक लग रहे थे।

 

बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर बिजनेसमैन और राजनेताओं तक, पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में पहुंचे सभी दिग्गज, देखें तस्वीरें


जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी काले रंग की सूट और मफ्लर पहने पार्टी में पहुंचे।

 

Dhoni


खेल जगत की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस पार्टी में अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे। संगीत की रस्म के दौरान जीवा और साक्षी का डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

 


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और क्रिकेटर ज़हीर खान भी पूर्णा पटेल और नमित सोनी के रिसेप्शन में पहुंचे। नीले रंग के सूट में सचिन स्टाइलिश लग रहे थे।

 


देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी इस पार्टी में बेटी ईशा अंबानी के साथ नज़र आए..

 

बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर बिजनेसमैन और राजनेताओं तक, पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में पहुंचे सभी दिग्गज, देखें तस्वीरें


इस पार्टी में राजनीति जगत के भी दिग्गज शामिल हुए। जिनमें राजनेता उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ इस रिसेप्शन में दिखाई दिए।

 

बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर बिजनेसमैन और राजनेताओं तक, पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में पहुंचे सभी दिग्गज, देखें तस्वीरें


लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी प्रफुल पटेल की बेटी के रिसेप्शन में नज़र आए। तेजस्वी के और हार्दिक पटेल की साथ में तस्वीर भी इस पार्टी से सामने आई है। 

Created On :   23 July 2018 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story