मंदसौर रेप केस पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा
डिजिटल डेस्क,मुंबई । मध्य प्रदेश के मंदसौर में सात साल की बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। लगातार आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग जा रही है। इसी बीच बॉलीवुड से भी मंदसौर पीड़िता के लिए आवाज उठने लगी है। फरहान अख्तर, रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड सितारों ने मंदसौर गैंगरेप मामले की आलोचना करते हुए देश में बच्चों की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। महज सात साल की बच्ची के सात हुई इस हैवानियत पर बॉलीवुड सितारों को हिला कर रख दिया है। इस घटना से निराश और परेशान बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट के जरिए इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया,"इससे बड़ी किसी बात पर मुझे अधिक गुस्सा नहीं आ सकता। 8 साल की बच्ची का अपहरण और दुष्कर्म। बहुत हो गया, अपराधियों को जनता के सामने फांसी दी जानी चाहिए।"
Nothing angers me more than this....A 7 year old is kidnapped gang raped.. Enough is enough, the culprits should be flogged hanged publicly- #JusticeForDivya #Mandsaur
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 30, 2018
वहीं फरहान अखतर ट्विट किया, "खतरनाक रोहराव और अपराध की गंभीर विकृति को देखते हुए किसी को यह पूछना चाहिए कि क्या आपका देश बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है?"
Given the alarming frequency and the sheer perversion of the crime, one must ask.. Is our country no longer safe for children? #JusticeForDivya #Mandsaur
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 30, 2018
वहीं स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा कि, "मंदसौर से शर्मनाक और भयानक खबर, जहां निर्दयता से एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। इन राक्षसों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"
Shameful horrifying news from #Mandsaur where a child was gangraped brutalised. Glad to note that leaders have assured a speedy trial. These monsters deserve the harshest punishment. #ProtectOurChildren #JusticeForOurChild https://t.co/qWF5T4B4cK
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 29, 2018
ईशा गुप्ता ने ट्वीट किया, "मुझे माफ कर दो बच्ची. माफ कर दो कि यह देश तुम्हारे लिए सुरक्षित नहीं। इन आरोपियों ने तुम्हें भगवान के बच्चे के रूप में नहीं देखा। माफ कर दो कि लोग इसमें राजनीति को देखते हैं, लेकिन प्यार से नहीं।"
M sorry little girl. Sorry this country isn’t safe for you. Sorry these men don’t see you as a gods child that you are. Sorry that the people are seeing just politics in this, but not the love that you are.
— Esha Gupta (@eshagupta2811) June 30, 2018
ऋचा चढ्डा ने ट्वीट किया, "कोई कैसे एक दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है, एक बच्ची के साथ? अगले ही दिन इन आरोपियों को पकड़ने वाले मंदसौर पुलिस अधीक्षक को सलाम। सलाम यूनुस शेख को, जिन्होंने आरोपियों को दफन न किए जाने की घोषणा की।"
Disturbing details emerge from #Mandsaur. How can anyone do this to another human being, let alone a child? Depravity! Kudos to Mandsaur Superintendent of Police for nabbing the culprit within the day and to Yunus Shaikh for announcing the accused will get no burial.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 30, 2018
अपने ट्वीट में विशाल ददलानी ने कहा, "क्या ये चकित करने वाला नहीं है? मंदसौर दुष्कर्म मामले में सरकार से सवाल करने के बजाए, लोग कठुआ और उन्नाव मामले में न्याय की मांग करने वालों से सवाल कर रहे हैं। वैसे क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंदसौर में आरोपियों के बचाव में कोई रैली निकाली, जो उन्होंने कठुआ में किया था।"
I"m sorry, but death is too easy for rapists of children.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 30, 2018
Whether Kathua, Unnao, Surat or Mandsaur, when rapists of children are found guilty, they should be chemically castrated in public, then made to rot in jail, for their entire lives. The bastards deserve endless suffering. https://t.co/enkLzVFGcV
गौरतलब है कि मंदसौर में पिछले हफ्ते मंगलवार को जब छात्रा स्कूल के बाहर अपने पिता के आने का इंतजार कर रही थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया था। उसके साथ गैंगरेप किया गया और बाद में उसका गला रेत कर मरने की कोशिश की गई थी। इस घटना के एक दिन बाद मध्य प्रदेश की पुलिस ने एक मजदूर इरफान उर्फ भय्यू (20) को सीसीटीवी फूटेज के आधार पर गिरफ्तार किया। इरफान के बाद इस मामले में एक अन्य मजदूर आसिफ को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
Created On :   2 July 2018 9:49 AM IST