आमिर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
- आमिर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। आमिर खान शनिवार को 55 साल के हो गए हैं। ऐसे में उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पूरा बॉलीवुड सोशल साइट्स पर उमड़ पड़ा है।
जूही चावला ने लिखा, आमिर!!! जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..आज रात की पार्टी कहां हैं??? ईश्वर करें तुम हर क्षेत्र में बेहतरीन काम करते रहो।
अजय देवगन ने ट्वीट किया, आमिर तुम काजोल और मेरे शुभंकर हो। जन्मदिन की बधाई।
वहीं माधुरी दीक्षित नेने ने एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ये रहा वो इंसान न सिर्फ बुद्धिमान है, बल्कि दयालु और विचारवान भी है। आपके खास दिन पर मैं आपकी खुशी की कामना करती हूं। ईश्वर करें आप अपने इस दिन का भरपूर आनंद लें। जन्मदिन की शुभकामनाएं आमिर।
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, हमारे प्यारे दोस्त, असाधारण अभिनेता, निर्देशक, प्रोड्यूसर, फिल्मकार, स्वीकारणीय और सम्माननीय आमिर खान को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने हमें कई ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर बनाई गई फिल्मों से मनोरंजित किया है। आपको बहुत सफलता मिले, आनंद और सुकून मिले आपका भविष्य उत्तम हो।
निर्देशक अनिल शर्मा ने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं आमिर सर।
प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने लिखा, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई आमिर खान। आपके साथ दुआएं हमेशा बनी रहें।
Created On :   14 March 2020 5:31 PM IST