चीन में सिनेमाघर फिर से खुलने के बाद बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई
- चीन में सिनेमाघर फिर से खुलने के बाद बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई
बीजिंग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। करीब छह महीने तक बंद रहने के बाद चीन में कोविड-19 के कम जोखिम वाले क्षेत्रों में सिनेमाघर 20 जुलाई से फिर से खुले। सिनेमाघर फिर से खुलने के पहले सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस ने अच्छी कमाई की।
26 जुलाई की शाम को 6 बजे तक शनिवार और रविवार दो दिनों में बॉक्स ऑफिस ने 6 करोड़ युआन से अधिक की कमाई की।
16 जुलाई को चीनी राजकीय फिल्म ब्यूरो ने घोषणा की कि कोविड-19 के कम जोखिम वाले क्षेत्रों में स्थित सिनेमाघर महामारी के खिलाफ कदमों के कारगर कार्यान्वयन की स्थिति में 20 जुलाई से फिर से खुल सकेंगे।
बताया जाता है कि 25 जुलाई तक पूरे चीन के सिनेमाघर में काम की बहाली दर 43.63 प्रतिशत तक पहुंची। 25 जुलाई को बॉक्स ऑफिस की कमाई 3 करोड़ 31 लाख 53 हजार युआन रही।
विश्लेषकों का मानना है कि हालांकि महामारी की वजह से सिनेमा व्यवसाय को बड़ा नुकसान पहुंचा, लेकिन फिर से खुलने के बाद सिनेमाघर जल्दी से व्यस्त रहेंगे।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   27 July 2020 8:30 PM IST