- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Butterfield shared experiences working with the Intimacy Coordinator
दैनिक भास्कर हिंदी: बटरफील्ड ने इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर संग काम करने के अनुभव साझा किए

हाईलाइट
- बटरफील्ड ने इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर संग काम करने के अनुभव साझा किए
लॉस एंजेलिस, 22 जून (आईएएनएस)। टीवी सीरीज सेक्स एजुकेशन के कलाकार असा बटरफील्ड का कहना है कि इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर ने शो के सभी कलाकारों को अपनी सीमाओं को जानने में मदद की है।
सो में बटरफील्ड एक अजीब लड़के की भूमिका में हैं जो अंतरंगता के डर से जूझते हुए अपनी सेक्स एडवाइस को साझा करता है। सेक्स एजुकेशन नेटफिल्क्स का पहला शो है जिसने एक इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर इटा ओब्रायन को अनुबंधित किया है।
हॉलीवुडरिपोर्टरडॉटकॉम ने बटरफील्ड के हवाले से कहा, अगर आप सहज महसूस नहीं करते हैं तो किसी से बात करना मददगार साबित होता है।
अभिनेता ने कहा, कई सारे सीन मैंने खुद किए हैं। हालांकि, पैट्रिशिया के साथ सीन में ..जब हम सीजन के अंत में मिले थे, हम एक-दूसेर को पहले से नहीं जानते थे..इटा ने हमें हमारी इंटीमेंसी की सीमाओं को जानने में मदद की।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अमरीश पुरी की 88वीं जयंती पर प्रशंसकों ने किया उन्हें याद
दैनिक भास्कर हिंदी: शबाना आजमी ने फैमिली लंच पार्टी की झलक साझा की
दैनिक भास्कर हिंदी: साइकिलिंग के प्रति ताहिरा कश्यप ने बयां किया अपना प्यार
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत पर सलमान की अपील को सोना महापात्र ने बताया पीआर स्टंट
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉटखान्स, हैशटैग सपोर्ट्ससेल्फमेडएसआरके ट्रेंड में