बटरफील्ड ने इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर संग काम करने के अनुभव साझा किए
लॉस एंजेलिस, 22 जून (आईएएनएस)। टीवी सीरीज सेक्स एजुकेशन के कलाकार असा बटरफील्ड का कहना है कि इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर ने शो के सभी कलाकारों को अपनी सीमाओं को जानने में मदद की है।
सो में बटरफील्ड एक अजीब लड़के की भूमिका में हैं जो अंतरंगता के डर से जूझते हुए अपनी सेक्स एडवाइस को साझा करता है। सेक्स एजुकेशन नेटफिल्क्स का पहला शो है जिसने एक इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर इटा ओब्रायन को अनुबंधित किया है।
हॉलीवुडरिपोर्टरडॉटकॉम ने बटरफील्ड के हवाले से कहा, अगर आप सहज महसूस नहीं करते हैं तो किसी से बात करना मददगार साबित होता है।
अभिनेता ने कहा, कई सारे सीन मैंने खुद किए हैं। हालांकि, पैट्रिशिया के साथ सीन में ..जब हम सीजन के अंत में मिले थे, हम एक-दूसेर को पहले से नहीं जानते थे..इटा ने हमें हमारी इंटीमेंसी की सीमाओं को जानने में मदद की।
Created On :   22 Jun 2020 8:30 PM IST