कोरोनावायरस महामारी के बीच नस्लभेद के मामले सामने आए : सयानी गुप्ता

Cases of racism came to light amid coronavirus epidemic: Sayani Gupta
कोरोनावायरस महामारी के बीच नस्लभेद के मामले सामने आए : सयानी गुप्ता
कोरोनावायरस महामारी के बीच नस्लभेद के मामले सामने आए : सयानी गुप्ता

मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री सयानी गुप्ता पूर्वोत्तर के लोगों द्वारा सामना किए गए नस्लभेद के मुद्दे पर आधारित फिल्म एक्सोन में नजर आएंगी। उन्हें लगता है कि कोविड-19 महामारी के बीच नस्लभेद के कई मामले सामने आए हैं।

सयानी ने कहा, वास्तविक रूप से कोई ऐसी फिल्म नहीं है जो मुख्यधारा के सिनेमा में पूर्वोत्तर समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है, विशेष रूप से सदियों पुरानी नस्लभेद की समस्या पर आधारित फिल्म। नस्लभेद अभी एक ज्वलंत मुद्दा है, खासकर कोरोना के दौर में नस्लभेद के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों ने पूर्वोत्तर के लोगों को परेशान किया है।

निकोलस खारकोंगर द्वारा निर्देशित एक्सोन का प्रीमियर बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और पिछले साल मुंबई फिल्म फेस्टिवल (एमएएमआई) में भारत में डेब्यू की थी। फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर 12 जून को रिलीज होगी।

सयानी ने कहा, निकोलस द्वारा लिखित और निर्देशित यह स्क्रिप्ट बेहद मार्मिक है और जबरदस्त कटाक्ष भी है। यह डेढ़ घंटे की एक रोलरकोस्टर राइड है और आपको वास्तव में यह अहसास दिलाती है कि हम भारत में पूर्वोत्तर लोगों के बारे में कितना कम जानते हैं।

Created On :   6 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story