चार्ली शीन ने कोरी फेल्डमैन के दुष्कर्म के आरोपों से किया इनकार

Charlie Sheen denied allegations of rape by Corey Feldman
चार्ली शीन ने कोरी फेल्डमैन के दुष्कर्म के आरोपों से किया इनकार
चार्ली शीन ने कोरी फेल्डमैन के दुष्कर्म के आरोपों से किया इनकार
हाईलाइट
  • चार्ली शीन ने कोरी फेल्डमैन के दुष्कर्म के आरोपों से किया इनकार

लॉस एंजेलिस, 12 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता चार्ली शीन ने अपनी 1986 की फिल्म लुकास के फिल्मांकन के दौरान दिवंगत बाल अभिनेता कोरी हैम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपों को खारिज कर दिया है।

मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, फेल्डमैन ने यह दावा अपनी नई डॉक्यूमेंट्री, (माय) ट््रूथ: द रेप ऑफ टू कोरीज में किया है। डॉक्यूमेंट्री में उन अन्य पुरुषों के भी नाम हैं, जिन्होंने उनका और उनके दोस्त हैम का यौन-उत्पीड़न किया था।

इन आरोपों को खारिज करते हुए शीन के प्रतिनिधि ने कहा, ये जो आरोप लगा रहे हैं, वैसा कभी कुछ नहीं हुआ। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि वे इस स्रोत पर विचार करें और पढ़ें कि उनकी मां जूडी हैम का क्या कहना है।

यहां तक की हैम की मां ने भी शीन का समर्थन किया है।

Created On :   12 March 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story