क्रिस जेनर ने बताया किस तरह रॉबर्ट कार्दशियां से दूरी ने उन्हें समझदार बनाया

Chris Jenner described how distance from Robert Kardashian made him smarter
क्रिस जेनर ने बताया किस तरह रॉबर्ट कार्दशियां से दूरी ने उन्हें समझदार बनाया
क्रिस जेनर ने बताया किस तरह रॉबर्ट कार्दशियां से दूरी ने उन्हें समझदार बनाया
हाईलाइट
  • क्रिस जेनर ने बताया किस तरह रॉबर्ट कार्दशियां से दूरी ने उन्हें समझदार बनाया

लॉस एंजेलिस, 16 मार्च (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर ने खुलासा किया है कि उनके दिवंगत पूर्व पति रॉबर्ट कार्दशियां से अलगाव ने उन्हें किस तरह परिवार के लिए समझदार बनने पर मजबूर कर दिया।

क्रिस (64) ने जुलाई 1978 में रॉबर्ट से शादी की थी। इस दंपति के चार बच्चे, कॉर्टनी, किम, क्लोई और रॉब कार्दशियां हैं। हालांकि साल 1991 में उनका तलाक हो गया।

एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, डायने वॉन फुरस्टनबर्ग के पोडकास्ट इंचार्ज विद डीवीएफ में बात करने के दौरान क्रिस ने बताया कि उनके पति से अलगाव उनके लिए काफी चुनौतीभरा रहा।

उन्होंने कहा, जब मेरी शादी हुई, तब मैं काफी युवा थी। मैं 18 साल की थी, तब मेरी मुलाकात रॉबर्ट से हुई। हमने चार साल तक एक दूसरे को डेट किया, 22 साल की उम्र में शादी की। इसके बाद जब मैं अपने उम्र के 30वें पड़ाव में थी, तब मेरा अफेयर हुआ था और मुझे सबसे अधिक अफसोस इसी बात का था कि इस गलती ने मेरे परिवार को तोड़ दिया।

सिंगल मां होने के नाते उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा यह बताते हुए उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करूं। मेरे पास चार बच्चे थे, मैं अकेली थी। मुझे नहीं पता था कि मैं जीने के लिए कहां जाऊं। मुझे नहीं पता था कि मैं कैसी जिंदगी जीने जा रही हूं। मेरा बेटा शायद एक साल का था और वह वक्त काफी डरावना था। मैं वास्तव में डर गई थी।

Created On :   16 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story