कपिल शर्मा से वैनिटी वैन डिजाइन करने वाले ने ठगे 5 करोड़, कॉमेडियन ने की पुलिस में शिकायत

कपिल शर्मा से वैनिटी वैन डिजाइन करने वाले ने ठगे 5 करोड़, कॉमेडियन ने की पुलिस में शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा से वैनिटी वैन डिजाइन करने के नाम पर दिलीप छाबड़िया ने 5 करोड़ रुपए ठगे। जिसके बाद कपिल को मुंबई पुलिस द्वारा सीज की गई गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया और सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट के API सचिन वाजे ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। 

Kapil Sharma Duped of Rs 5.5 Crore By Car Designer Dilip Chhabria, Says  'Happy That He Is Arrested'

बता दें कि, कॉमेडियन ने CIU दफ्तर में डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने के बाद वहा से रवाना हो गए। कपिल ने अपने बयान में कहा कि, उन्होंने दिलीप छाबड़िया से उनकी वैनिटी वैन डिजाइन करने को कहा था,जिसकी उन्हें पेमेंट भी की जा चुकी थीं लेकिन उन्होंने कपिल को गाड़ी डिलीवर नहीं की। 

Mumbai: Comedian Kapil Sharma accuses top car designer Dilip Chhabria of  cheating him to the tune of Rs 5.7 crore

क्या हैं पूरा मामला

कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया को अपनी वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए साल 2017 और 2018 में 5.30 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन दिलीप ने उन्हें गाड़ी डिलीवर नहीं की। जिसके बाद कपिल शर्मा NCLT के पास पहुंचे जिन्होंने दिलीप के अकाउंट फ्रीज कर दिए।

Kapil Sharma arrives at CP office to record his statement in Dilip Chhabria  case - Mumbai Mirror

 

Created On :   8 Jan 2021 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story