कोरोना आफ्टरशॉक : मानसिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराएंगे रिकी मार्टिन
लॉस एंजेलिस, 31 मई (आईएएनएस)। लैटिन पॉप सुपरस्टार रिकी मार्टिन कोरोनोवायरस महामारी के आफ्टरशॉक से निपटने के लिए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नोबडी वांट्स टू बी लोनली स्टार अपने रिकी मार्टिन फाउंडेशन के साथ मिलकर महामारी के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) दे रहे हैं। अब वह मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा कार्यक्रमों के साथ लोगों की मदद करने की भी योजना बना रहे हैं।
गायक ने एंटरटेनमेंट टूनाइट से कहा, यह महत्वपूर्ण है। हमें यह करना होगा और हमें यह करना भी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, मैं अपने फाउंडेशन और चैरिटी स्टार्स और प्रोजेक्ट होप के साथ मिलकर यह करने में सक्षम था, हमने प्यूटरे रिको, डोमिनिकन रिपब्लिक और अमेरिका के 50 अस्पतालों में पीपीई वितरित किए। यह सिर्फ शुरुआत है।
Created On :   31 May 2020 12:30 PM GMT