कोरोना की छाया कान्स फिल्म फेस्टिवल पर पड़ी, जून में नहीं होगा आयोजन
पेरिस, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के कारण जून में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं होगा। आयोजक इस वर्ष के अंत में फेस्टिवल का आयोजन करने के लिए विभिन्न विकल्पों की तलाश में व्यस्त हैं।
वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, आयोजकों ने यह भी कहा है कि फेस्टिव कोरोनोवायरस संकट के कारण अपने मूल रूप में आगे नहीं बढ़ सकता है।
फेस्टिवल के आयोजकों की ओर से एक बयान में कहा गया, सोमवार, 13 अप्रैल को फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बयान के बाद, हमने स्वीकार किया कि 73वें अंतर्राष्ट्रीय कान्स फिल्म महोत्सव को टालने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं है, जिसे पहले इसे जून के अंत से जुलाई के शुरू में आयोजित करने पर विचार किया गया था। आगे कहा गया, महोत्सव को इस साल इसके मूल स्वरूप में आयोजित करना स्पष्ट रूप से मुश्किल है।
इससे पहले मार्च में घोषणा की गई थी कि 2020 एडिशन का आयोजन मई में नहीं होगा। आयोजकों ने जून के अंत में इसका आयोजन करने की योजना बनाई लेकिन फ्रांस और दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने जून या जुलाई में इसके आयोजन को मुश्किल में डाल दिया।
Created On :   15 April 2020 3:00 PM IST