कोरोनावायरस : सुधीर मिश्रा, मोटवाने ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जताई चिंता

Coronavirus: Sudhir Mishra, Motwane expressed concern about daily laborers
कोरोनावायरस : सुधीर मिश्रा, मोटवाने ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जताई चिंता
कोरोनावायरस : सुधीर मिश्रा, मोटवाने ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जताई चिंता
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : सुधीर मिश्रा
  • मोटवाने ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जताई चिंता

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते भारतीय फिल्म मेकिंग और प्रोड्यूसिंग बॉडी (निकायों) ने 31 मार्च तक फिल्म की शूटिंगों को रोकने का निर्णय लिया है। इसी के बाद फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोटवाने और अनुभव सिन्हा ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर दिहाड़ी मजदूरों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की है।

चमेली के संचालन के लिए चर्चित सुधीर रविवार को जूनियर तकनीशियन और लाइट ब्वॉय सहित अन्य कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल फंड के आइडिया के साथ सामने आए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, जूनियर तकनीशियन और लाइट ब्वॉय सहित अन्य कर्मचारियों के लिए क्या हमें फिल्म इंडस्ट्री में एक फंड सेटअप नहीं करना चाहिए।

उनके ट्वीट पर सहमति व्यक्त करते हुए उड़ान के फैम डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने लिखा, आई एम इन। यह समय दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कर्मचारियों के लिए कठिन रहने वाला है। खास तौर पर तब यदि महीने के बाद भी हालात ऐसे ही रहे। मुझे बता देना।

फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने कहा, आई एम इन। फिल्म निर्माता राजा कृष्ण मेनन ने भी अपना समर्थन इस बाबत जाहिर किया है।

मेनन ने ट्वीट किया, हम वही कर रहे हैं, जो हमें लगता है कि सही है और मैं व्यक्तिगत रूप से भी एसोसिएशन को दान करूंगा।

Created On :   16 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story