हफ्ते में एक बार थेरेपी करवाती हैं कॉर्टनी कार्दशियां

Cortney Kardashian undergoes therapy once a week
हफ्ते में एक बार थेरेपी करवाती हैं कॉर्टनी कार्दशियां
हफ्ते में एक बार थेरेपी करवाती हैं कॉर्टनी कार्दशियां
हाईलाइट
  • हफ्ते में एक बार थेरेपी करवाती हैं कॉर्टनी कार्दशियां

लॉस एंजेलिस, 12 मार्च (आईएएनएस)। रिएलिटी टीवी स्टार कॉर्टनी कार्दशियां ने एक साक्षात्कार में अवसाद के दौरान अपने संघर्ष का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह पिछले तीन सालों से थेरेपी का सहारा लेती रही हैं।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ मैगजीन के हालिया संस्करण को कॉर्टनी ने बताया, पिछले तीन सालों से मैं अपना थेरेपी करवा रही हूं। हफ्ते में एक बार मेरा दो सेशन रहता है। हर सप्ताह मुझे इसका इंतजार रहता है। जागरूक होने के चलते, मैं समझती हूं कि समस्या का विकराल रूप धारण करने से पहले उसका निपटारा किया जाना चाहिए। जब मैं मुश्किल हालातों से गुजर रही थी, तब मैं सोचती थी कि आखिर कौन सा सबक मैं सीखने जा रही हूं?

कॉर्टनी ने बताया कि थेरेपी के अलावा भी कुछ चीजों ने उनकी मदद की।

वह कहती हैं, मेरे वर्कआउट ने भी अहम भूमिका निभाई है। अगर संभव होता है, तो मैं हफ्ते में एक बार चर्च जाती हूं। दोस्तों के साथ घूमती हूं, हम साथ में डिनर भी करते हैं। मुझे ज्यादातर घर में रहना ही पसंद है, बाहर जाकर कुछ करने के लिए मुझे खुद पर दबाव डालना पड़ता है।

Created On :   12 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story