कंट्री म्यूजिक आइकन जो डिफी की कोरोना से मौत

Country music icon Joe Diffie dies from Corona
कंट्री म्यूजिक आइकन जो डिफी की कोरोना से मौत
कंट्री म्यूजिक आइकन जो डिफी की कोरोना से मौत
हाईलाइट
  • कंट्री म्यूजिक आइकन जो डिफी की कोरोना से मौत

लॉस एंजेलिस, 30 मार्च (आईएएनएस)। ग्रैमी विजेता कंट्री म्यूजिक के दिग्गज जो डिफी की कोविड-19 से संबंधित लक्षणों के कारण मौत हो गई। वह 61 साल के थे।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उनके निधन की खबर उनके प्रवक्ता ने संडे आफ्टरनून के साथ साझा की।

बयान के अनुसार, ग्रैमी विजेता कंट्री म्यूजिक के दिग्गज जो डिफी का आज रविवार 29 मार्च को निधन हो गया। उनमें कोविड-19 के लक्षण देखे गए थे।

उन्होंने आगे कहा, इस वक्त उनके परिवार की निजता का ध्यान रखें।

उन्होंने अपने कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी साझा करते हुए आखिरी बार कहा था, मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं और वर्तमान में मेरा उपचार चल रहा है। मेरा परिवार और मैं इस समय निजता की मांग कर रहे हैं। हम सार्वजनिक और अपने सभी प्रशंसकों को इस महामारी के दौरान सतर्क सावधान रहने के लिए कहना चाहते हैं।

Created On :   30 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story