- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Delhi high court sent notice to sunny leone film tera intezaar makers
दैनिक भास्कर हिंदी: सनी लियोन की फिल्म 'तेरा इंतजार' को दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनी लियोनी और अरबाज खान की आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' कुछ मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स को दिल्ली उच्च न्यायालय की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में फिल्म के एक गाने "मैं हूं सेक्सी बार्बी गर्ल" में 'बार्बी' शब्द को लेकर आपत्ति जाहिर की गई है। मैटल इंक ट्रेडमार्क बार्बी गुड़िया के निर्माता हैं। न्यायमूर्ति राजीव सहाय की एक एकल न्यायाधीश बेंच ने खिलौना कंपनी और फिल्म मेकर्स दोनों पक्षों को शांति से मामला सुलझाने की सलाह दी है।
बार्बी शब्द हटाने कंपनी ने की मांग
बता दें कि कुथ ही दिन पहले फिल्म का गाना रिलीज किया गया था, जिसमें 'बार्बी' शब्द का इस्तेमाल किया गया है वो भी मैटल इंक की परमिशन के बिना। याचिकर्ता का कहना है कि गाने से 'बार्बी' शब्द हटाया जाए क्योंकि ये उनका ट्रेडमार्क है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा है कि गाने से बार्बी शब्द हटाया जाए, नहीं तो फिल्म निर्माताओं को इसका खामियाजा भगतना पड़ सकता है। पहले इस फिल्म की रिलीज 24 नवंबर को होनी थी।
'बार्बी' की छवि पर पड़ रहा बैड इफेक्ट
इस फर्म का कहना है कि सनी लियोनी को अडल्ड फिल्मों के लिए जाना जाता है इसलिए ये गाना बच्चों के लिहाज से ठीक नहीं है। अपील में कहा गया है कि इससे 'बार्बी' की छवि पर भी बैड इफेक्ट असर पड़ेगा। न्यायमूर्ति राजीव का कहना है कि अगर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'बार्बी' शब्द से साथ पास दिया तो अंत में फिल्म को सेंसर करने का निर्णय अदालत का होगा। अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
बिहार की स्वाति शर्मा ने गाया गाना
फिल्म 'तेरा इंतजार' के पोस्टर्स और ट्रेलर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म के साथ ही पहली बार सनी लियोनी और अरबाज खान एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बता दें कि सेक्सी बार्बी गर्ल सॉन्ग बिहार की स्वाति शर्मा ने गाया है। स्वाति को अलग-अलग शैलियों में गाने के लिए एक अनूठी प्रतिभा मिली है और उसकी आवाज आत्मा को छूने में एक ही समय में मनमोहक और आनंददायक है। 10 दिन पहले रिलीज हुए गाने ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’ को लगभग 24 लाख लोग देख चुके हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राम जेठमलानी पर बायोपिक बनना तय, कुणाल खेमू निभाएंगे किरदार
दैनिक भास्कर हिंदी: चित्तौड़गढ़ में 300 लोग हिरासत में, MP के पत्रकार ने भी किया 'पद्मावती' को लेकर FB पोस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल हाइकोर्ट के आदेश के बाद आज IFFI में दिखाई जाएगी फिल्म 'एस दुर्गा'
दैनिक भास्कर हिंदी: Bigg Boss 11- सपना चौधरी हुईं बाहर, खोले घर के कई राज