मेरी गुड़िया में नागराज बने नजर आएंगे दिनेश मेहता

Dinesh Mehta will be seen in my doll as Nagraj
मेरी गुड़िया में नागराज बने नजर आएंगे दिनेश मेहता
मेरी गुड़िया में नागराज बने नजर आएंगे दिनेश मेहता
हाईलाइट
  • मेरी गुड़िया में नागराज बने नजर आएंगे दिनेश मेहता

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता दिनेश मेहता को शो मेरी गुड़िया में प्रमुख किरदार निभाने का मौका मिला है। शो में वह नागराज के किरदार में नजर आएंगे।

इस बारे में उन्होंने कहा, मैं सांपों के राजा की भूमिका निभाने को लेकर खुश हूं, किरदार का नाम वासूकी है। शो में मेरा किरदार सकारात्मक है। लंबे समय से नकारात्मक किरदार निभाकर, सकारात्मक किरदार निभाने को लेकर अच्छा महसूस हो रहा है।

मेरी गुड़िया के अलावा दिनेश पौराणिक शो संतोषी मां - सुनाए व्रत कथाएं में भगवान शिव की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मेरी गुड़िया स्टार भारत पर प्रसारित होता है।

Created On :   16 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story