दिशा पटानी ने थ्रोबैक वर्कआउट वीडियो साझा किया
मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशानी पटानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 80 किलो वजन के साथ फुल रेंज स्क्वैट करती नजर आ रही हैं।
दिशा ने इंस्टाग्राम पर दो थ्रो बैक वीडियो साझा किए जिसमें वह 75 किलो वजन के साथ स्क्वैट तरती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरे वीडियो में वह पांच किलो और वजन जोड़ कर ट्रेनर से थोड़ी मदद लेकर स्क्वैट्स करती दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हैशटैग थ्रोबैक जब मैं स्ट्रॉग थी, उस समय मैं 75 किलो वजन के साथ एक रैप करती थी और दूसरा सेट 80 किलो के साथ1 फुल रेंज स्क्वैट्स करती थी।
दिशा को आखिरी बार फिल्म मलंग में देखा गया था, जिसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल केमू भी थे। वह राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में नजर आएंगी। सलमान खान अभिनीत एक्शन ड्रामा इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण नहीं रिलीज हो पाई।
एवाईवी/एसएसए
Created On :   17 Aug 2020 10:00 PM IST