ड्वेन जॉनसन ने 2 हफ्ते के लिए रेड नोटिस का फिल्मांकन रोका

Dwayne Johnson stopped filming Red Notice for 2 weeks
ड्वेन जॉनसन ने 2 हफ्ते के लिए रेड नोटिस का फिल्मांकन रोका
ड्वेन जॉनसन ने 2 हफ्ते के लिए रेड नोटिस का फिल्मांकन रोका
हाईलाइट
  • ड्वेन जॉनसन ने 2 हफ्ते के लिए रेड नोटिस का फिल्मांकन रोका

लॉस एंजेलिस, 16 मार्च (आईएएनएस)। गैल गेडॉट और रयान रेनॉल्ड्स के साथ आने वाली ड्वेन जॉनसन की अगली फिल्म रेड नोटिस का फिल्मांकन स्थगित कर दिया गया है, ताकि फिल्म की कास्ट और क्रू के लोग कोरोनावायरस संकट के दौरान अपने परिवार के साथ रह सकें।

ऐसशोबिज डॉट कॉम ने रिपोर्ट किया है कि द जुमांजी : वेलकम टू द जंगल के स्टार ने 14 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेड नोटिस के सेट पर अपने सहयोगियों को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने घोषणा की कि इस नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट को सोमवार से अस्थायी तौर पर दो हफ्तों के लिए रोका जा रहा है।

इस वीडियो क्लिप में उन्होंने कहा, मैं वाकई आप सबकी मेहनत और धर्य की सराहना करता हूं। इस समय मेरा पहला लक्ष्य है और हम सबका भी ये पहला लक्ष्य है कि हम सभी को घर दिलाने जा रहे हैं। फिल्मांकन जैसे काम इंतजार कर सकते हैं लेकिन हमारे परिवारों की देखभाल सबसे अहम है।

इसके साथ जॉनसन ने कैप्शन लिखा, हमारे बच्चों, जीवनसाथी, प्रियजनों और बुजुर्गो की रक्षा करना।

उन्होंने कहा, हम स्थिति का नजदीक से आंकलन करना जारी रखेंगे और ऐसे निर्णय करेंगे जो पहले हमारे परिवारों के लिए हो और बाद में हमारे बिजनेस के लिए।

Created On :   16 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story