ईद स्पेशल: सैफ ने करीना और करिश्मा को दी बिरयानी की दावत
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर को अभिनेता और बेहतरीन शेफ सैफ अली खान की ओर से मटन बिरयानी की दावत दी गई।
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईद के मौके पर सैफ द्वारा बनाई गई बिरयानी की एक तस्वीर पोस्ट की।
तस्वीर पर करिश्मा ने लिखा, शेफ सैफू की बेस्ट मटन बिरयानी।
तस्वीर पर ईद मुबारक और यम के स्टीकर भी लगाए गए थे।
वहीं करीना ने भी करिश्मा की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया।
बी-टाउन की बहनों की जोड़ी ने शनिवार को अपने बेटों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें स्टार किड्स की लॉकडाउन के दौरान झलक देखी गई।
वहीं कुछ दिनों पहले करीना ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके पति सैफ अली खान सफेद कपड़े का एक बड़ा टुकड़ा पकड़े नजर आ रहे थे। उस पर करीना सैफ के साथ तैमूर की हथेली के निशान भी थे।
Created On :   24 May 2020 7:00 PM IST