'बादशाहो' में विद्युत जामवाल का न्यू लुक
टीम डि़जिटल, मुंबई. अजय देवगन की अपकमिंग मूवी 'बादशाहो' का तीसरा पोस्टर रीलीज हो गया है. इस नए पोस्टर में विद्युत जामवाल का नया लुक रीलीज किया गया है. फिल्म में विद्युत नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म के 2 पोस्टर्स रीलीज किए जा चुके हैं. जिनमें अजय देवगन और इमरान हाशमी का लुक रिलीज किया गया था. फिल्म के पोस्टर्स को देख कर फिल्म में होने वाले जबरदस्त एक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
फैंस को भाया टफ लुक
फिल्म में विद्युत का लुक खासा पसंद किया जा राहा है. विद्युत को टफ लुक दिया गया है. मूंछ और हल्की दाढ़ी में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा हैं. फैंस ने फिल्म के इस नए पोस्टर को ट्विटर खूब ट्रोल किया.
1975 इमरजेंसी पर है फिल्म
बादशाहो फिल्म 1975 में लगी इमरजेंसी पर बेस्ड है. पोस्टर के अनुसार हथियारों और करोड़ों के सोने से लदे ट्रैक को 6 लोग बचाते हैं. इमरजेंसी के दौर पर ये सभी 600 किलोमीटर का सफर 96 घंटों में पूरा कर हथियारों और सोने को सही जगह तक पहुंचाने में कामयाब होते हैं.
Created On :   15 Jun 2017 11:54 AM IST