घबराहट में अच्छा परफॉर्म करती हैं एली गोल्डिंग

Ellie Golding performs well in nervousness
घबराहट में अच्छा परफॉर्म करती हैं एली गोल्डिंग
घबराहट में अच्छा परफॉर्म करती हैं एली गोल्डिंग
हाईलाइट
  • घबराहट में अच्छा परफॉर्म करती हैं एली गोल्डिंग

लॉस एंजेलिस, 16 मार्च (आईएएनएस)। गायिका एली गोल्डिंग कहती हैं कि जब वह घबराती हैं तो बेहतर प्रदर्शन करती हैं।

द वॉयस यूके के एक प्रतिभागी को सलाह देते हुए गोल्डिंग ने कहा, हर बार जब भी मैं बिना घबराए स्टेज पर गई हूं, तब मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। तो घबराहट को गले लगाओ।

वहीं फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले गोल्डिंग ने साझा किया था कि उन्हें अपना पॉप करियर जलवायु परिवर्तन को लेकर सक्रियता और जागरूकता फैलाने की तुलना में तुच्छ लगता है, लेकिन उनका प्रभाव उनकी संगीत की सफलता से ही जुड़ा है।

उन्होंने आगे कहा, बड़े प्लेटफॉर्म पर जाने की मेरी प्रेरणाओं में से एक अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है। जलवायु परिवर्तन गंभीर स्थिति में आ पहुंची है, जहां सभी को सक्रिय रहने की आवश्यकता है।

Created On :   16 March 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story