जुग जुग जीयो में डांस नंबर करेंगी एल्नाज नोरौजी

Elnaaz Norouji to perform dance number in Jug Jug Jio
जुग जुग जीयो में डांस नंबर करेंगी एल्नाज नोरौजी
बॉलीवुड जुग जुग जीयो में डांस नंबर करेंगी एल्नाज नोरौजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरूण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुगजग जीयो में अभिनेत्री एल्नाज नोरौजी डांस नंबर करती नजर आएंगी। आइटम सॉन्ग को लेकर एल्नाज नोरौजी ने कहा, यह गाना फिल्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। अनिल सर और वरुण दोनों ही बेहद ऊर्जावान हैं। शूट बहुत मजेदार था और गाना बहुत ही शानदार है। मुझे धर्म प्रोडक्शन का हिस्सा बनने पर गर्व है।

हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में आइटम सॉन्ग की झलक दिखाई गई है। जिसमें एलनाज अनिल कपूर और वरुण धवन के साथ डांस करती दिख रही हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित जुग जुग जीयो में कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी हैं। राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 May 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story