पॉप स्टार बनना चाहती थीं एमिली ब्लंट

Emily Blunt wanted to become a pop star
पॉप स्टार बनना चाहती थीं एमिली ब्लंट
पॉप स्टार बनना चाहती थीं एमिली ब्लंट
हाईलाइट
  • पॉप स्टार बनना चाहती थीं एमिली ब्लंट

लॉस एंजेलिस, 12 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री एमिली ब्लंट का कहना है कि वरिष्ठ स्टार ज्यूडी डेंच ने उनसे एक बार पॉप स्टार बनने की बात कही थी।

इऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जिम्मी किम्मेल लाइव पर आने के दौरान ब्लंट ने खुलासा किया कि वह एक पॉप स्टार बनना चाहती थीं।

अभिनेत्री ने मजाक में कहा, मैं ब्रिटनी बन सकती थी।

उन्होंने आगे कहा, मुझे अहसास हुआ कि मैं डांस में अच्छी नहीं हूं और मैं ब्रिटनी नहीं बनना चाहती थी, मुझे समझ नहीं आ रहा।

अ क्वाइट प्लेस पार्ट 2 की स्टार ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ गाने की रिकॉर्डिंग भी की थी और कुछ डांस क्लास में प्रशिक्षण भी लिया था।

अभिनेत्री ने कहा, मैं आपको ज्यादा नहीं बता सकती, क्योंकि मुझे लग रहा है कि कोई इन गानों को जरूर ढूंढ निकालेगा। क्या आप उनमें से एक का नाम जानना चाहेंगे? रिंग इट अप। वह कभी सामने नहीं आया।

Created On :   12 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story