अंग्रेजी मीडियम के गाने लाड़की में दिखाई गई है पिता-बेटी के रिश्ते की गहराई
- अंग्रेजी मीडियम के गाने लाड़की में दिखाई गई है पिता-बेटी के रिश्ते की गहराई
मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के धमाकेदार गाना कुड़ी नू नचने दे के बाद म्यूजिक कंपोजर डुओ सचिन-जिगर ने नया गाना लाड़की रिलीज किया है।
कुड़ी नू नचने दे के एक विशेष वीडियो में राधिका मदान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्रियों आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, कृति सैनन, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और अनुष्का शर्मा एक साथ नजर आ रही हैं। फिल्म में राधिका मदान इरफान खान की बेटी के किरदार में नजर आएंगी।
हालिया रिलीज गाना लाड़की को रेखा भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है। इसके वीडियो में करीना कपूर नजर आएंगी।
इस गाने को सचिन-जिगर ने मूल तौर पर साल 2015 में कोक स्टूडियो के लिए कंपोज्ड किया था।
गाने के बारे में सचिन सिंघवी ने कहा, गाना लाड़की हमारे दिल के बहुत करीब है। इस गाने के मूल ट्रैक को मेरी बेटी ने रेखा भारद्वाज और कीर्तिदान गढ़वी के साथ गाया है। इसलिए गाने से मैं भावनात्मक तौर पर जुड़ा हुआ हूं। फिल्म के लिए हमने रेखाजी के साथ मिलकर इसका स्वाद बरकरार रखा है।
Created On :   12 March 2020 10:30 AM IST