फैजल सिद्दकी विवाद : कीवर्ड बैन टिकटॉक की खोज में हुई 488 प्रतिशत वृद्धि

Faizal Siddiqui controversy: 488 percent increase in search of keyword ban tittock
फैजल सिद्दकी विवाद : कीवर्ड बैन टिकटॉक की खोज में हुई 488 प्रतिशत वृद्धि
फैजल सिद्दकी विवाद : कीवर्ड बैन टिकटॉक की खोज में हुई 488 प्रतिशत वृद्धि

मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। टिकटॉक के यूजर फैजल सिद्दीकी का अकाउंट एक वीडियो जिसमें उन्होंने एसिड हमले का महिमामंडन किया था, उसे लेकर ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं इस विवाद के बाद वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन के प्रतिबंध को लेकर कीवर्ड की खोज में करीब 488 प्रतिशत उछाल देखा गया है।

सेमरश द्वारा किए गए एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि पिछले सात दिनों में कीवर्डस बैन टिकटॉक के लिए 488 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अन्य खोजे गए शब्द, जो पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं उनमें डीलिट टिकटॉक और फैजल सिद्दीकी शामिल हैं।

प्रत्येक कीवर्ड की खोज में क्रमश: 400 प्रतिशत और 800 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखी गई।

शोध में पाया गया कि फैजल सिद्दीकी की हरकतें ट्विटर समेत पूरे इंटरनेट पर गूंज रही हैं।

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर टिकटॉक से संबंधित नकारात्मक ट्वीट 48 फीसदी थे, और 23 फीसदी ट्वीट ने एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सकारात्मक राय व्यक्त की।

Created On :   22 May 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story