विजय की फिल्म मास्टर के ऑडियो लॉन्च से नदारद रहे प्रशंसक
- विजय की फिल्म मास्टर के ऑडियो लॉन्च से नदारद रहे प्रशंसक
चेन्नई, 16 मार्च (आईएएनएस)। तमिल सुपरस्टार विजय की आगामी फिल्म मास्टर के ऑडियो लॉन्च के दौरान कोई भी प्रशंसक मौजूद नहीं रहा, क्योंकि यह कार्यक्रम काफी निजी था। इसे कोरोनावायरस महामारी के कारण निजी रखा गया।
इस कार्यक्रम में हालांकि अपनी उपस्थिति से उन्होंने समारोह की चमक कम नहीं होने दी।
काले सूट में विजय काफी आकर्षक लग रहे थे, उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध अविचंदर और सह-कलाकार शांतनु भाग्यराज के साथ स्टेज पर डांस भी किया। उन्होंने नेवेली में फिल्म की शूटिंग के दौरान कर विभाग की टीम द्वारा शूट रोकने पर प्रशंसकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया।
इस दौरान विजय ने अपने लुक को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, मेरे डिजाइनर ने कहा कि अपने ड्रेसिंग स्टाइल को बदलिए, क्या यह मुझ पर जंच रहा है?
यह फिल्म इसी साल गर्मियों में आएगी।
Created On :   16 March 2020 4:30 PM IST