फरहान अख्तर मुझे प्रेरित करते हैं : मृणाल ठाकुर

Farhan Akhtar inspires me: Mrinal Thakur
फरहान अख्तर मुझे प्रेरित करते हैं : मृणाल ठाकुर
फरहान अख्तर मुझे प्रेरित करते हैं : मृणाल ठाकुर
हाईलाइट
  • फरहान अख्तर मुझे प्रेरित करते हैं : मृणाल ठाकुर

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी आगामी फिल्म तूफान में अपनी भूमिका के लिए गहन प्रशिक्षण लिया। फिल्म में उनकी सहकलाकार मृणाल ठाकुर उनसे काफी प्रभावित हुई हैं।

मृणाल ठाकुर ने कहा, मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। उनसे बहुत सारा सीखने को मिला। करियर के शुरुआती चरण में इस तरह के शानदार अभिनेता के साथ काम करना अच्छा लगता है। उनकी फिल्म भाग मिल्खा भाग देखकर वाकई मुझे मजा आया था। जितनी कठिन मेहनत उन्होंने की थी, त्रुटिहीन था। और उसी तरह की मेहनत उन्होंने तूफान के लिए की है। वह वाकई मुझे प्रेरित करते हैं।

मृणाल ने आईएएनएस से कहा, मैं खुद से कहती हूं कि जब भी मेरे जीवन में मैं उस तरह का किरदार निभाऊंगी, जिस तरह का फरहान तूफान में निभा रहे हैं, तो मैं हार नहीं मानूंगी..जिस दिन मैं हार मान जाऊंगी, मेरे दिमाग में सिर्फ यही दृश्य आएंगे, यदि फरहान ने यह किया तो आप क्यों नहीं कर सके?

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित तूफान 18 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Created On :   16 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story