मेरे लिए फैशन सहजता है : प्रियंका चोपड़ा जोनास

Fashion is easy for me: Priyanka Chopra Jonas
मेरे लिए फैशन सहजता है : प्रियंका चोपड़ा जोनास
मेरे लिए फैशन सहजता है : प्रियंका चोपड़ा जोनास
हाईलाइट
  • मेरे लिए फैशन सहजता है : प्रियंका चोपड़ा जोनास

नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास का कहना है कि उनके लिए फैशन सहजता है।

अभिनेत्री को उनके फैशन सेंस के लिए जाना जाता है, जो उनके सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान लोगों को पीछे मुड़कर देखने के लिए मजबूर कर देता है।

आईएएनएस लाईफ के साथ बातचीत के दौरान प्रियंका ने फैशन को लेकर कई चीजें बताईं।

उनसे पूछे जाने पर कि उनके लिए फैशन क्या है? अभिनेत्री ने कहा, मेरे लिए फैशन सहजता है। मेरे ख्याल से मैं हमेशा ऐसी चीजें चुनती हूं जिसमें मैं अच्छा महसूस करूं और मैं युवा, उभरते डिजाइनरों से कहना चाहती हूं कि वहां जाइए और ऐसे कपड़े तैयार कीजिए, जिस पर आपको भरोसा हो। अपनी क्रिएटिविटी को सामने आने दीजिए। आप खुद को बचाकर सीमा पार नहीं कर सकते हैं।

अभिनेत्री से पूछे जाने पर कि उनके लिए फैशन के तीन जरूरी चीजें क्या हैं? प्रियंका ने कहा, मेरा फैशन आमतौर पर उस भावना का प्रतिबिंब होता है, जो मैं उस दिन महसूस करती हूं और यह मेरे स्टाईलिस्ट्स के साथ चर्चा का परिणाम होता है।

Created On :   24 Feb 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story