पूनम पांडेय के फोटोशूट के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर
- पूनम पांडेय के फोटोशूट के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर
पणजी, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री पूनम पांडेय ने गोवा में फिर से हलचल मचा दी है। गोवा पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कानकोना में चपोली बांध स्थल पर उनके उत्तेजक फोटोशूट की तस्वीरों के सामने आने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
यह प्राथमिकी स्थानीय विपक्षी पार्टी गोवा फॉरवर्ड के एक शिकायत पर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पांडेय ने गोवा सरकार के जल संसाधन विभाग के स्वामित्व वाली संपत्ति में अश्लील फोटोशूट कराया है।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण गोवा) पंकज सिंह के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लीलता) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि सितंबर में पांडेय (29) ने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ कानकोना पुलिस स्टेशन में मारपीट, आपराधिक धमकी और छेड़छाड़ के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   4 Nov 2020 5:00 PM IST