काबुल में पहला स्ट्रीट फैशन शो आयोजित

First street fashion show held in Kabul
काबुल में पहला स्ट्रीट फैशन शो आयोजित
काबुल में पहला स्ट्रीट फैशन शो आयोजित
हाईलाइट
  • काबुल में पहला स्ट्रीट फैशन शो आयोजित

काबुल, 24 जनवरी (आईएएनएस)। काबुल में पहली बार स्ट्रीट फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें देश की संस्कृति को प्रमोट करने के साथ ही अफगानी महिला व पुरुष मॉडलों ने शांति का संदेश भी दिया।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैशन शो गुरुवार को आयोजित किया गया था, वहीं अगले महीने इसी तरह के फैशन शो का आयोजन हेरात प्रांत में करने की योजना बनाई जा रही है।

इससे पहले अफगानिस्तान में फैशन शो कभी भी सार्वजनिक तौर पर नहीं आयोजित किया गया था, बल्कि वह इंडोर होते थे।

काबुल में कार्यक्रम का आयोजन करने वाले अजमल हकीकी का कहना है कि वह अन्य प्रांतों में ऐसे ही शो का आयोजन करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा, यह सांस्कृतिक कार्य है और इसमें शांति का संदेश भी है।

मॉडल्स को विभिन्न तरह के परिधानों को पहनकर रेड कार्पेट पर चलते देखा गया। देश के विभिन्न प्रांतों की परंपरा को परिधानों के माध्यम से दिखाया गया।

एक महिला मॉडल याल्दा जमालजदा ने कहा, हमारे दिलों में डर है, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार हमें स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति दे।

Created On :   24 Jan 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story