मेरे लिए फिटनेस ऑक्सीजन की तरह जरूरी है : टीवी स्टार तरुण खन्ना

Fitness is as important as oxygen for me: TV star Tarun Khanna
मेरे लिए फिटनेस ऑक्सीजन की तरह जरूरी है : टीवी स्टार तरुण खन्ना
मेरे लिए फिटनेस ऑक्सीजन की तरह जरूरी है : टीवी स्टार तरुण खन्ना
हाईलाइट
  • मेरे लिए फिटनेस ऑक्सीजन की तरह जरूरी है : टीवी स्टार तरुण खन्ना

मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। छोटे पर्दे पर भगवान शिव की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता तरुण खन्ना का कहना है कि फिटनेस उनके लिए ऑक्सीजन की तरह जरूरी है।

उन्होंने कहा, मेरे लिए फिटनेस का मतलब दुनिया है। जब मैं बच्चा था, तब मैं बहुत कमजोर था। मैं अक्सर बीमार हो जाता था। लोग मेरा मजाक उड़ाते थे तभी मैंने संकल्प लिया कि मैं अब कमजोर नहीं रहूंगा। तब से ही फिटनेस मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह जरूरी हो गई है।

वैसे उनकी भूमिकाएं भी उनके फिट रहने की मांग करती हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा, मैंने विभिन्न प्लेटफार्मों पर 8 बार भगवान महादेव की भूमिका निभाई है। इसके लिए मुझे अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को न्यूड करने की जरूरत थी। इसके लिए शरीर की फिटनेस बहुत जरूरी है। वहीं अपने मन और शरीर के बीच एक स्वस्थ संतुलन रखने के लिए मैं सप्ताह में कम से कम चार बार योग करता हूं।

तरुण वर्तमान में सोनी सब के शो तेनाली रामा में दिखाई दे रहे हैं।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   30 Sept 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story